अलीगढ़, जुलाई 26 -- यूपी के अलीगढ़ में आरक्षण दिवस के उपलक्ष्य मौके पर समाजवादी पार्टी की ओर शनिवार को संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस समारोह आईटीआई रोड जुपिटर लाज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में किसी बात को लेकर कार्यकर्ता और सपा के पदाधिकारी मंच पर ही आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते कार्यक्रम में मारपीट शुरू हो गई। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय महासचिव सलीम इकबाल शेरवानी के आते ही भीड़ बेकाबू हो गई। समाजवादी पार्टी में दो फाड़ स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। जिला और महानगर पार्टी के पदाधिकारी के बीच कार्यक्रम का श्रेय लेने के लिए होड़ मची रही। कार्यक्रम की शुरुआत होते ही सपाई मंच पर चढ़ गए और एक दूसरे को धक्का-मुक्की करने लगे। धक्का-मुक्की शुरू होते ही कुछ सपाइयों ने एक दूसरे को जमकर पीटा। मंच पर हालात बेकाबू होता देख नेताओं...