नई दिल्ली, फरवरी 28 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आपराधिक मामले में समाजवादी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रमुख मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी पर 2 सप्ताह के लिए रोक लगा दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए पुलिस ने अग्रवाल पर मुकदमा दर्ज किया है। जस्टिस सूर्यकांत और एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने सपा नेता अग्रवाल की गिरफ्तारी पर 2 सप्ताह के लिए अंतरिम रोक लगाने के साथ ही, उन्हें राहत के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने को कहा है। पीठ ने याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे की दलीलों को सुनने के बाद यह आदेश पारित किया। उन्होंने पीठ से कहा कि उनके मुवक्किल के खिलाफ 3 प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीठ को बताया गया ...