एटा, अगस्त 6 -- सपा की बैठक में जिलाध्यक्ष परवेज जुबैरी ने कहा कि संविधान और प्रजातंत्र दोनों खतरे में हैं। सरकार हिन्दू-मुस्लिम करके मुख्य मुद्दों से देश का ध्यान हटाना चाहती है। मंहगाई ने गरीब की कमर तोड़ी दी है। हम सभी एकजुट होकर अभी से 2027 में होने वाले चुनावों में जुट जाना चाहिए। बुधवार को हुई बैठक में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमें अभी से बूथ सेक्टर और जोन कमेटियों को सक्रिय करना है। मारहरा के पूर्व विधायक अमित गौरव यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं से 2027 के चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाए जाने और काटे जाने का कार्य शीघ्र शुरु होने जा रहा है। इसमें हमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है। विनोद यादव, जसवीर सिंह यादव, इंजीनियर नूर मोहम्मद खान, अशरफ हुसैन, जसवंत सिंह शाक्य, शराफ़त हुसैन क...