कौशाम्बी, अप्रैल 15 -- भारत रत्न डॉ. भीम राव आंबेडकर जयंती के मौके पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव व मंझनपुर के विधायक इंद्रजीत सरोज ने सोमवार को मंदिरों व तुलसीदास के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हिंदूवादी नेताओं ने इस लेकर नाराजगी जताई है। मंगलवार को विहिप के जिला सहमंत्री ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सपा पार्टी कार्यालय मंझनपुर में सपाइयों ने आंबेडकर जयंती मनाई थी। इसमें सपा के राष्ट्रीय महासचिव व मंझनपुर के विधायक इंद्रजीत सरोज भी शामिल हुए थे। भाषण के दौरान इंद्रजीत सरोज ने मंदिरों पर टिप्पणी की थी। कहा था कि यदि मंदिरों में ताकत होती तो महमूद गजनवी व मुहम्मद गोरी भारत न आया होता। इतना ही नहीं रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास पर टिप्पणी करते ...