जौनपुर, नवम्बर 5 -- जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर जौनपुर निवासी राकेश अहिर को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। पसेवा गांव निवासी राकेश को पार्टी के प्रति लगन, योगदान को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। राकेश छात्र जीवन से ही समाजवादी पार्टी में अपना योगदान देते रहें हैं। इसके पहले यह लोहिया वाहिनी जौनपुर के जिला सचिव का दायित्व निर्वहन कर चुके हैं। 2019 में कानपुर और बनारस लोकसभा चुनाव के दौरान प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में भी लोकसभा प्रभारी रहे हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में भी यह चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...