पीलीभीत, मई 1 -- पीलीभीत। सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल पर हुए हमले के विरोध में सपा लामबंद। कलेक्ट्रेट में जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन किया गया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन। कानून व्यवस्था को लेकर वर्तमान सरकार पर उठाए सवाल। टनकपुर हाईवे से जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे सपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...