लखनऊ, अक्टूबर 10 -- समाजवादी पार्टी द्वारा स्नातक और शिक्षक एमएलसी सीटों पर प्रत्याशियों के ऐलान के बाद शुक्रवार को कांग्रेस ने भी पांच सीटों पर को-ऑर्डिनेटर, जो संभावित प्रत्याशी हैं, घोषित कर दिए। हालांकि, इसके पहले भी कांग्रेस कई मर्तबा शिक्षक और एमएलसी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की बात कह चुकी थी। चुनाव की तैयारी कर रहे संभावित प्रत्याशियों को को-ऑर्डिनेटर घोषित किया गया है। इनमें मेरठ-सहारनपुर स्नातक एमएलसी सीट पर विक्रांत वशिष्ठ, आगरा स्नातक एमएलसी सीट पर रघुराज सिंह पाल, लखनऊ स्नातक एमएलसी सीट पर डॉ. देवमणि तिवारी, वाराणसी शिक्षक एमएलसी सीट पर संजय प्रियदर्शी और वाराणसी स्नातक एमएलसी सीट पर अरविंद सिंह पटेल शामिल हैं। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय राय ने कहा कि स्नातक सीटों के लिए पांच लाख और...