मुजफ्फर नगर, जून 26 -- ग्राम सुवाहेड़ी निवासी समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मुकीम कासमी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर मिलकर वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में क्षेत्र की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सपा के प्रदेश सचिव मुकीम कासमी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक पेन देकर सम्मान किया, जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा अपने कुर्ते की जेब से पेन निकाल कर अपना पैन समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मुकीम कासमी को देकर सम्मानित कर दिया। गुरुवार को ग्राम सुवाहेडी पुरकाजी में मुकीम कासमी का उनके समर्थक होने जोरदार स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...