हापुड़, अगस्त 8 -- सपा के बुलंदशहर रोड स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर की अध्यक्षता में मासिक सभा हुई। इसमें सपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामसुंदर भुर्जी द्वारा 25 जुलाई को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए पार्टी की छवि धूमिल करने पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर ने कहा कि पूर्व में श्यामसुंदर भुर्जी द्वारा संविधान मान स्तंभ स्थापना समारोह की संध्या पर जिला कार्यालय के स्टोर रूम में रखी प्रचार सामग्री और बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर के चित्र को मेज पर रखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई, जिसमें पार्टी की छवि धूमिल करने का षडयंत्र किया गया था। जांच करने पर श्यामसुंदर भुर्जी ने वीडियो वायरल करने के तथ्य को पार्टी के पदाधिकारी के सामने स्वीकार करते हुए अपने गलती मानी है। इसलिए श्यामसुंदर भुर्जी ...