बदायूं, मई 14 -- उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एक दिवसीय दौरा पर आ रहे हैं। वह शादी समारोह में शामिल होंगे इसके अलावा पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने बताया, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल बुधवार 14 मई को एक दिवसीय कार्यक्रम पर आ रहे हैं। वह मैनपुरी एटा-कासगंज होते हुये बदायूं आएंगे। जिला स्तरीय पदाधिकारी उनको कछला स्वागत सत्कार करेंगे। उझानी रोड़ पर क्लब रिबेरा में रात्रि विश्राम करेंगे। पांच बजे क्लब रिबेरा पहुंचेंगे और रात्रि आठ बजे शहर के पूनम लॉन स्थित दातागंज विधानसभा अध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख सतीश यादव के बेटा के विवाह समारोह में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम करेंगे और सुबह को वापस रवाना हो जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...