मुरादाबाद, दिसम्बर 1 -- सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र सौंपकर मुरादाबाद समेत 14 जिलों के करीब साढ़े छह लाख मतदाताओं के गणना प्रपत्र थर्ड आप्शन में सबमिट किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने सभी मामलों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए जांच कराए जाने की मांग की है। पत्र में यह भी कहा गया कि जांच में दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। लिखा है मुरादाबाद में शहर व ग्रामीण विधान सभा क्षेत्रों में अधिकांश मतदेय स्थलों पर 2003 की वोटर लिस्ट उपलब्ध नहीं है। मतदाता भटक रहे हैं। बीएलओ वोटरों के सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं। कई भाजपा नेताओं के द्वारा भी 2003 की वोटर लिस्ट उपलब्ध नहीं होने की शिकायत की जा चुकी है। इसके बाद भी अभी तक प्रशासन एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं करा सका है। इसी प्रकार...