देवरिया, सितम्बर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। एसएस माल में धर्मांतरण मामले में एक दिन पहले देवरिया आए सपा के प्रतिनिधि मंडल को लेकर सवाल उठने लगे हैं। सदर विधायक डा.शलभ मणि त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर प्रतिनिधि मंडल को आड़े हाथ लिया हैं, वहीं पीड़िता व उसके परिजन भी नाराज नजर आए। उन्होंने विधिक सलाह ली। इस मामले में शिकायत हो सकती है। शहर के रामलीला मैदान में चलने वाले एसएस माल व ईजी मार्ट में धर्मांतरण को लेकर केस दर्ज हुआ है। इस मामले में एसएस माल मालिक उस्मान गनी, उसका भाई इसराफिल, साले गौहर अली को पुलिस जेल भेज चुकी है। जबकि उस्मान की पत्नी तरन्नूम अभी भी फरार चल रही है। गुरुवार को देवरिया सपा का प्रतिनिधि मंडल आया और उस्मान के परिजनों से मुलाकात की। इसका नेतृत्व एमएलसी लाल बिहारी यादव कर रहे थे। उन्होंने एक बयान दिया है, जिसमें कई तर...