बाराबंकी, जून 3 -- असंद्रा। केला की खेती में जुटे पूर्व सपा विधायक राम मगन रावत ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय की भाजपा सरकार किसानों की आय दुगुनी करने का ढिंढोरा पीट रही है। जबकि सच्चाई यह है कि किसानों की आय दुगुनी तो दूर खेतों में लगी हुयी फसलों को भी छुट्टा जानवर नष्ट कर रहे हैं। गांवों में सरकार द्वारा गौशाला जो बनवाई गयी है वह बदहाल स्थिति में है। कागजों पर खानापूर्ति करके केवल सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। 35 साल की उम्र में पहली बार सपा के टिकट पर उपचुनाव जीतकर राम मगन रावत पहली बार विधानसभा पहुंचे थे। उस समय सिद्धौर विधानसभा हुया करती थी। 2007 में जब दोबारा आम चुनाव हुआ तो राम मगन रावत को हार का सामना करना पड़ा। शासन द्वारा जब नया परसीमन लागू किया गया तो 2012 में फिर सपा के ही टिकट पर हैदरगढ़ ...