बुलंदशहर, मई 28 -- समाजवादी पार्टी से शिकारपुर के पूर्व विधायक मुकेश शर्मा को अज्ञात शख्स ने फोन पर गोली मारने की धमकी दी है। पूर्व विधायक अपनी गाड़ी में पीडीए के जनपंचायत कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में सपा के पूर्व विधायक मुकेश शर्मा निवासी यमुनापुरम कालोनी ने तहरीर देकर बताया कि बीते दिन गांव बंगलापुठरी में पीडीए के जनपंचायत कार्यक्रम करने के लिए जा रहे थे। गाड़ी में उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने उनसे अभद्रता करते हुए गोली मारने की धमकी दी। उनके द्वारा बार बार आरोपी से उसके बारे में पूछा गया, किंतु आरोपी उनको गोली मारने की धमकी देता रहा। पूर्व विधायक ने बताया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी कर रहे हैं। ...