झांसी, नवम्बर 21 -- यूपी के झांसी में सपा के वरिष्ठ नेता व झांसी की गरौठा विधानसभा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। उन पर जमीन कब्जाने, मारपीट, तमंचा अड़ाकर छिनैती, 20 लाख की रंगदारी का आरोप लगा है। जिस पर कोतवाली मोंठ थाना पुलिस ने पूर्व विधायक समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। गांव भुजौंद निवासी प्रेम सिंह पालीवाल की पुश्तैनी जमीन गांव बुढ़ावली के रहने वाले पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव के मून इंटरनेशनल स्कूल मोंठ के बगल में भाई और मां के नाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि मां-भाई से जमीन जबर्दस्ती लिखवा ली थी। लेकिन, पीड़ित ने अपने हिस्से की जमीन देने से इंकार कर दिया तो उन्हें बुलाकर मारपीट की गई। इसकी उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसका कोर्ट में विचाराधीन है। बीती 2 नवंबर को प्...