वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में शहर उत्तरी सीट से सपा प्रत्याशी रहे अशफाक अहमद 'डब्ल्यू' का नाम मतदाता सूची से गायब है। यह जानकारी सपा के महानगर महासचिव योगेंद्र यादव ने बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी। उन्होंने आरोप लगाया कि पीडीए से जुड़े लोगों के नाम जानबूझकर सूची से हटाए जा रहे हैं। अशफाक अहमद भेलूपुर क्षेत्र के गौरीगंज मोहल्ले के निवासी हैं। योगेंद्र यादव ने चुनाव आयोग से मांग की है कि उनका नाम काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनका नाम पुनः मतदाता सूची में शामिल किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...