मेरठ, अगस्त 4 -- सपा के पूर्व पार्षदों की ओर से रविवार को नंबर 81 तारापुरी मुमताज नगर में नगर निगम द्वारा की गई हाउस टैक्स वृद्धि और भेजे गए बिलों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया। लोगों ने हस्ताक्षर करके नगर निगम के प्रति आक्रोश जाहिर किया और मेयर से नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देने की मांग की। कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तब तब आंदोलन जारी रखेंगे और नगर निगम के घेराव करेंगे। अभियान की मुख्य अतिथि सपा महानगर अध्यक्ष हाजी आदिल चौधरी, विशिष्ट अतिथि अफजाल सैफी ने हस्ताक्षर करके शुरुआत की। कार्यक्रम संयोजक दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष चौधरी आस मोहम्मद, सह संयोजक मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष गुड्डू चौधरी, सलमान खान, नन्हे खान, आसिफ खान, नईम मेवाती, सलीम अहमद, समीर सैफी, आरिफ अंसारी, मोहम्मद अयूब, मोहम्मद जाहिद खान र...