बिजनौर, फरवरी 24 -- एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट नंबर 1 शांतनु त्यागी ने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नसरीन सैफी के पति सपा नेता रफी सैफी की जमानत अर्जी निरस्त करते हुए जेल भेज दिया था। दोनों ने ही अपनी जमानत अर्जी जिला जज मदनपाल सिंह की अदालत में डाली थी। जिला जज ने दोनों की जमानत अर्जी को मंजूर कर लिया है। बिजनौर के गढ़ी रसीदपुर निवासी छतर सिंह पुत्र सौनाथ सिंह ने 5 साल पहले अदालत में एक परिवाद दाखिल किया था। जिसमें छतर सिंह ने आरोप लगाया कि वह 29 सितंबर 2020 को अपनी स्कूटी से बिजनौर से गंगोडा जट रिश्तेदारी में जा रहा था। उसकी स्कूटी पर लवी बैठा हुआ था। जैसे ही छतर सिंह ने कालिका मंदिर के निकट रेलवे फाटक पर किया तो पीछे से आ रही एक गाड़ी के चालक ने स्कूटी के सामने ...