मुजफ्फर नगर, मई 28 -- खतौली। मंगलवार को समाजवादी पार्टी विधानसभा खतौली की बूथ, सेक्टर प्रभारियों और संगठन की समीक्षा बैठक सैनी नगर स्थित सैनी धर्मशाला में आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । कार्यक्रम के दौरान महिला जिलाध्यक्ष के संबोधन न कराने पर सपा के वरिष्ठ नेता श्यामलाल बच्ची सैनी व जिलाध्यक्ष की जमकर कहासुनी व नोकझोंक हुई। बैठक के मुख्य अतिथि, पर्यवेक्षक वीरसिंह यादव द्वारा पार्टी की वर्तमान स्थिति, आगामी चुनावों की रणनीति, वोट बनवाना, सोशल मीडिया पर प्रचार, सक्रिय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी और संगठन को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार द्वारा संविधान विरोधी कार्य, महंगाई, बेरोजगारी, छात्र उत्...