प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी परखने के लिए प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा और समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव गणेश यादव प्रयागराज आए। सपा के दोनों वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के जार्जटाउन स्थित जिला कार्यालय में बुधवार को पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। पार्टी महानगर कमेटी, सभी फ्रंटल संगठन व शहर की तीनों विधानसभा कमेटी के साथ वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने चुनाव की तैयारी के सिलसिले में जानकारी ली। पदाधिकारियों से पूछा कि एक साल में कितनी मासिक बैठक हुई। सपा के महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन ने चुनाव की तैयारी की पूरी रिपोर्ट पेश की। बैठक के बाद दोनों नेताओं ने टैगोरटाउन में पार्टी की ओर से ऑनलाइन बनाए जा रहे मतदाता की प्रक्रिया को जाना। ...