कानपुर, अगस्त 7 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष फजल महमूद और कैंट विधायक मोहम्मद हसन रूमी के समर्थकों के बीच जिस होर्डिंग-बैनर को लेकर डिजिटल वार शुरू हुआ था, उसका पटाक्षेप करने की कोशिश की गई है। बाबूपुरवा में कूड़ाघर के पास प्रस्तावित सेल्फी प्वाइंट के शिलान्यास की होर्डिंग में रूमी के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव की फोटो न होने पर सवाल उठाया गया था। अब उसी जगह पर दूसरी होर्डिंग लगा दी गई है, जिसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की फोटो लगी है। रूमी समर्थकों ने रातों रात यह बदलाव किया है। सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी ने बताया कि नगर निगम के इस काम के शिलान्यास के लिए होर्डिंग ठेकेदार ने लगाई थी, जिसकी जानकारी भी मुझे नहीं थी। लेकिन पार्टी को कमजोर करने वाले कुछ लोगों ने इसे मुद्दा बनाया। हम पार्टी की मजबू...