अयोध्या, जून 15 -- गोसाईगंज। भीषण गर्मी में लगातार छह से सात घंटे की कटौती से विद्युत विभाग के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। उसी क्रम में समाजवादी पार्टी अयोध्या के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद वैस अंसारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय से दूरभाष पर वार्ता की।उन्होंने गोसाईगंज क्षेत्र की जनता की पीड़ा से अवगत कराते हुए कहा कि एक तरफ सरकार हीट वेव का अलर्ट जारी कर रही है और लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दे रही है, दूसरी तरफ विद्युत विभाग द्वारा इस भीषण गर्मी में लगातार छह से सात घंटे की कटौती की जा रही है। फाल्ट ठीक करने के नाम पर जिससे घरों में महिलाएं और बच्चों का जीना हराम हो गया है। किंतु विद्युत विभाग के स्थानीय कर्मचारी इससे पूरी तरह बेपरवाह हैं। श्री अंसारी ने कहा कि रोस्टिंग के समय या इस दौरान एक आधे घंटे अधिक की कटौती...