मेरठ, जून 12 -- सपा के कैंट विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व राज्यमंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि आज तीन दिन के दौरे पर मेरठ आएंगे। सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी एवं कैंट विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश खटीक ने बताया कि वह पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन सिंह के मुताबिक वह तीन दिन मेरठ में रहेंगे और कैंट विधानसभा में संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने के लेकर विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियों के सिलसिले में सपा शीर्ष नेतृत्व से मिले निर्देशों के तहत संगठन-पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...