बरेली, जुलाई 20 -- समाजवादी पार्टी के कैंट विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रोहित राजपूत पर बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। रोहित पर आरोप है कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। मढ़ीनाथ निवासी राजवीर कश्यप का आरोप है कि सपा के कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत ने कालीबाड़ी में एक पीडीए पंचायत के दौरान कहा कि वह अपनी छत पर न तो भगवा झंडा लगाते है न ही श्रीराम का झंडा, दोनों से ही उन्हें चिढ़ है। इतना ही नहीं अपने वक्तव्य में उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नाम लेते हुए उनके खिलाफ अपशब्द भी कहे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राजवीर कश्यप का आरोप है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इससे स...