प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 1 -- कुंडा, संवाददाता। सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष, कुंडा के पूर्व चेयरमैन गुलशन यादव की गिरफ्तारी की रकम को अपर पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज ने 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है। इससे अब गुलशन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मानिकपुर थाना क्षेत्र के मऊदारा गांव निवासी कुंडा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन, सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव के खिलाफ पुलिस रिकार्ड के मुताबिक विभिन्न मामले के 53 मुकदमे दर्ज हैं। गुलशन यादव के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है,जिसमें उसकी सम्पत्तियां जिला मजिस्ट्रेट ने कुर्क कराई है। उसी मामले में गुलशन यादव काफी दिनों से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पहले आईजी प्रयागराज ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली। इससे अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन सं...