बदायूं, नवम्बर 10 -- दातागंज, संवाददाता। चिरंजी लाल धर्मपाल कन्या इंटर कॉलेज के मैदान में रविवार को समाजवादी पार्टी का पीडीए सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि आने वाला समय सपा का है। कार्यकर्ता सरकार बनाने को तैयार हैं। मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री ने कहा कि सपा की सरकार में सभी के लिए सम्मान मिला। भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुये कहा कि सरकार की कथनी करनी में अंतर है। भाजपा सरकार में अपराध बड़े हैं, जो आम किसी से नहीं छिपे हैं। यह सरकार जन विरोधी है। आने वाले 2027 के चुनाव में जनता इस सरकार के सफाये को तैयार है। जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि जिले में सपा मजबूत हुयी है। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में जिले के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी गयी। सपा सरकार ने जिले भर में सड़कों का जाल बिछाने का काम क...