लखनऊ, मई 6 -- श्रम मंत्री अनिल राजभर ने श्रमिकों को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में राजभर ने कहा कि लगातार देखने में आ रहा है कि सपा के नेता विभिन्न वर्गों को गुमराह करने में लगे हैं। सपा किस मुंह से श्रमिकों की बात करती है। उन्होंने कहा कि यूपी के इतिहास में सर्वाधिक भुखमरी 2004 से 2007 के बीच सपा सरकार में थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में योगी सरकार श्रम शक्ति को सम्मान देते हुए श्रमेव जयते के नारे के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में बीते आठ सालों में श्रमिक हित में हुए कार्य पूरे देश में उदाहरण बन रहे हैं। सरकार ने जो अटल आवासीय विद्यालय बनाए हैं, वो यह सुनिश्चित करते हैं कि आने वाले दिनों में मजदूर का बेटा मजदूरी नहीं करेगा बल्कि डॉ...