संतकबीरनगर, जुलाई 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर शनिवार को आयोजित मासिक समीक्षा बैठक के दौरान पार्टी के दो पदाधिकारी आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई, मामला हाथापाई तक पहुंच गया। हालांकि बैठक में मौजूद जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम सहित अन्य नेताओं ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को सपा के जिला कार्यालय पर मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई थी। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम कर रहे थे। बारी बारी से नेता अपने संबोधनों के जरिए कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे थे। बैठक लगभग समापन तक पहुंच रही थी इसी बीच पार्टी के जिला कमेटी के एक पदाधिकारी अचानक आक्रोशित हो गए। वे बोलने का अवसर न मिलने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। जिलाध्यक्ष कुछ बोले उससे पहले पार्टी के ए...