मऊ, सितम्बर 8 -- मऊ। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक रविवार को जिला पार्टी कार्यालय पर हुई। पार्टी के जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव ने कहा कि सरकार अब जनहित मुद्दों को छोड़कर केवल समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता को परेशान करने, उन्हें प्रताड़ित करने का काम कर रही है। विधायक राजेंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश में अराजकता की सरकार चल रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं को सतर्क होकर काम करना होगा। बैठक के दौरान कार्यक्रम के अंत में नवमनोनीत प्रदेश सचिव उमेश यादव व व्यापार सभा के प्रदेश सचिव राजेश कुमार गुप्ता को बनाए जाने पर माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में हाजी इरफान, कुद्दूस अंसारी, पूर्व विधायक बैजनाथ पासवान, महेंद्र चौहान, राजेंद्र नाथ पांडे, सुजीत सिंह, रामधनी चौहान, पंकज उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...