मऊ, जुलाई 12 -- दोहरीघाट। क्षेत्र के चांदपुर (इब्राहिमाबाद) स्थित सपा ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत विश्वकर्मा के आवास पर शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में बूथों को मजबूत करने पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेंद्र मिश्रा ने कहा सपा के बढ़ते जनाधार को लेकर सत्तासीन पार्टी बौखलाहट में आ चुकी है, जिससे भाजपा के विरोध में बोलने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में ऐसा लग रहा है जैसे भाजपा द्वारा अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है। जनता के हितों के काम में सपा पार्टी भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दे रही है, कहा आज भाजपा शासनकाल में देश महंगाई, बेरोजगारी सहित महिलाओं की अस्मत खतरों से जूझ रही है। आगे कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा हिंदू-मुस्लिम का राग अलापकर समाज के आपसी भाईचारे को समाप्त करने का काम करते हुए सम...