हरदोई, दिसम्बर 6 -- हरदोई, संवाददाता। समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे एसआईआर अभियान को मजबूत बनाने के उद्देश्य से शनिवार को जिला कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक में पार्टी पदाधिकारियों ने बूथ स्तर तक सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर पार्टी समर्थक वोटरों के नाम जुड़वाने में किसी भी प्रकार की ढिलाई न होने दें। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार एसआईआर प्रक्रिया को गति देने के लिए जिला एसआईआर प्रभारी एवं पूर्व सांसद उषा वर्मा ने कार्यकर्ताओं को जागरूक रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर बीएलओ भाजपा मानसिकता से प्रभावित होकर कार्य कर रहे हैं, ऐसे स्थानों पर पार्टी के आधार वोटरों को सुरक्षित रखना जरूरी है। पूर्व प्रत्याशी पदमराग सिंह यादव पम्मू ने कहा कि छू...