बरेली, फरवरी 6 -- नवाबगंज। बुधवार को सपा की मासिक बैठक में पूर्व मंत्री ने पिछड़ों, दलित और अल्पसंख्यकों के एकजुट होने का आह्वान कर किसानों को बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान न होने पर आन्दोलन का ऐलान किया। सपाइयों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की। पार्टी की बैठक में पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने पार्टी के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहाकि कार्यकर्ता घर-घर लोगों को पार्टी की नीतियां बताकर पार्टी से जोड़ें। किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान न होने पर धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया। सपाई पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय को ज्ञापन सौंप ओसवाल चीनी मिल व बजाज चीनी मिल से किसानों का बकाया भुगतान की मांग की। 15 दिनों में ब...