जौनपुर, जुलाई 20 -- जौनपुर। हिन्दुस्तान संवाद। सपा की बैठक में आरक्षण दिवस और फूलनदेवी की पुण्यतिथि समेत अन्य कार्यक्रमों की तैयारी की गई। शनिवार को सिपाह के निकट स्थित एक होटल में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों ने कार्यक्रमों को सफल बनाने की रणनीति तैयार की। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कल मुंगराबादशाहपुर में महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती मनाई जाएगी। जबकि 25 जुलाई को वीरांगना फूलन देवी की पुण्यतिथि और 26 जुलाई को आरक्षण दिवस पर प्रस्तावित संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम शहर के एक होटल में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि कल दोपहर एक बजे मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सरायबीका स्थित आरके कान्वेंट स्कूल में महाराजा दक्ष प्रजापति जयंत...