देवरिया, जुलाई 20 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। समाजवादी पार्टी की विधानसभा क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को पकड़ी खास में विधानसभा अध्यक्ष रामबली यादव की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण, बूथ संगठन को मजबूत करने सहित आदि मुद्दों पर चर्चा हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि पूरा प्रदेश अघोषित विद्युत कटौती से इस भीषण गर्मी में त्राहि-त्राहि कर रहा है । प्रदेश की राजधानी हो या मुख्यमंत्री का गृह नगर गोरखपुर सभी जगहों पर इतनी भीषण विद्युत कटौती कभी नहीं हुई थी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पीडीए को मजबूत करने, प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने और पूर्व की सपा सरकार की उपलब्धियां को बताने को कहा। बैठक में जिला उपाध्यक्ष इस्माइल अंसारी, महासचिव मोतीला...