लखनऊ, मई 6 -- इटौंजा, संवाददाता। इटौंजा क्षेत्र के हेमी गांव में मंगलवार को सपा की मासिक बैठक आयोजित हुई । बैठक में बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए पूर्व राज्यमंत्री सलाहुद्दीन सिद्दीकी का सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं से लिए हम सभी को मिलकर संघर्ष करना होगा। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व राज्यमंत्री के पार्टी में आने से बीकेटी समेत पूरे लखनऊ में सपा को मजबूती मिलेगी। बैठक में सपा प्रदेश सचिव दिनेश सिंह, महिला प्रदेश सचिव ममता यादव, रीता यादव, यशवीर लोधी, विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार रावत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...