बलिया, जुलाई 6 -- नवानगर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सिकंदरपुर कस्बा स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मो. जियाउद्दीन रिजवी ने मतदाताओं को बताया कि मतदाता सूची पर वह अपनी पैनी नजर रखें। भाजपा सरकार मतदाता सूची से पीडीए समाज के लोगों का नाम हटाना चाहती है, जहां-जहां विगत चुनाव में समाजवादी पार्टी जीती थीं उन स्कूलों को बंद किया जा रहा है ताकि वहां मतदान स्थल न बने और गरीब के बच्चे शिक्षा न लें सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि 2027 के विधान सभा चुनाव के लिए अब से कमर कस लेना है और गांव-गांव पीडीए समाज को समझाना है कि भाजपा सरकार आपके हक को लूट रही है। इस मौके पर प्रमोद यादव, अनंत मिश्र,भीष्म यादव, नंदू चौहान, विनोद राम, गुरुजलाल राजभर, पवित्री देवी, मीरा देवी, रामजी यादव, बीर बहादुर वर्मा आदि थे।

हिंदी ...