प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 9 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के सभी फ्रंटल संगठनों की बैठक मंगलवार को मीरा भवन स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। इसमें प्रदेश की कानून व्यवस्था और बेरोजगारी पर चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है। दिन दहाड़े आपराधिक वारदात हो रही है। कोर्ट कचेहरी के साथ ही दिन दहाड़े हत्या की वारदात आम हो गई है। वर्तमान में बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ रही है। भर्तियां न होने से प्रतियोगी परीक्षाओं में जुटे युवाओं को निराश होना पड़ रहा है। बैठक में पिछड़े वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ने उनपर हो रहे अत्याचार और भ्रमक खबरें फैलाने वालों से सावधान रहने की अपील की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता अनिल यादव व संचालन लोहिया वाहिनी महासचिव अनाम प्रतापगढ़ी ने की। इस मौके पर ज...