कानपुर, दिसम्बर 22 -- रसूलाबाद। कस्बे में सपा की बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच गाली-गलौज व मारपीट हो गई। इससे बैठक में अफरा-तफरी मच गई। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा नाराजगी जताने पर दोनों पक्ष के लोग वहां से निकल गए। रसूलाबाद कस्बे में पार्टी कार्यालय में सपा की एसआईआर को लेकर बैठक चल रही थी। जिलाध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ बब्लू, पूर्व सांसद राजाराम पाल, पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया बैठक में मौजूद थे। इसी दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने एसआईआर मतदाता सूची का काम देख रहे जिला प्रभारी नरेंद्र यादव पर गाली-गलौज का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। इसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। विवाद होता देखकर जिलाध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने नाराजगी जताई। उसके बाद बैठक में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पार्टी के सूत्रों के अ...