बुलंदशहर, मई 30 -- गुरुवार को समाजवादी पार्टी की बूथ समीक्षा बैठक में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गुरुवार को नगर के मोहल्ला हनीफगढ़ी स्थित कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की बूथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें दो पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। मौके पर मौजूद अन्य सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। नगर अध्यक्ष शफीक चौधरी ने कहा कि मामूली कहासुनी हुई थी। कुछ लोग बेवजह मामले को तूल दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...