एटा, दिसम्बर 22 -- अलीगज रोड स्थित कोल्ड स्टोर पर सोमवार को समाजवादी पार्टी ने बीएलए की समीक्षा बैठक की। इसमें मुख्य अतिथि कासगंज से आए पार्टी के जिला प्रभारी राकेश राजपूत रहे। संचालन विधानसभा अध्यक्ष सुभाष शाक्य ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव ने बताया कि अभी हाल में ही ग्राम पंचायत चुनाव होने हैं, सभी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में बीएलओ को सही जानकारी देकर अपने वोट बनवाए। सरकार ने एसआईआर का समय बढ़ा दिया है। इसका लाभ सभी सपा कार्यकर्ता अपने नए वोट बनवा कर लें, जिन लोगों ने हमें भू माफिया दर्ज कराया था, आज वहीं लोग गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि चुनाव के समय कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। ग्राम पंचायत का चुनाव मुख्य होता है, इसी के साथ ह...