आगरा, जुलाई 31 -- स्कूल मर्जर के विरोध में गत मंगलवार से शुरू हुई सपा की पीडीए साइकिल यात्रा बुधवार को कस्बा पटियाली पहुंची। बता दें कि स्कूल मर्जर के विरोध में नगला छेदा निवासी सपा युवा नेता पवन यादव ने पीडीए साइकिल यात्रा शुरू की है। बुधवार को साइकिल यात्रा के साथ पवन यादव पटियाली मैन चौराहा पहुंचे, यहां सपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल- मालाओं से स्वागत किया और नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान पूर्व सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, ध्रुव यादव, प्रमोद शाक्य, दीपक यादव, अरविंद मौर्या, भीम यादव, राजबहादुर यादव, इरशाद अली, मैनुद्दीन, अखिलेश यादव, इक़बाल, जीतू दिवाकर समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...