आगरा, जून 21 -- समाजवादी पार्टी की पीडीए बैठक शनिवार को पटियाली विधान सभा क्षेत्र के गांव बरा में हुई। बैठक जिला पंचायत सदस्य शाहरुख़ राज एवं पूर्व जिला अध्यक्ष युवजन सभा बृजेश पहलवान के नेतृत्व में हुई। इस दौरान 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए पार्टी की नीतियों पर चर्चा की गई। जिला पंचायत सदस्य शाहरुख़ राज ने कहा कि वर्तमान सरकार अत्याचार की पराकाष्ठा पार कर चुकी है, बेगुनाह लोग सताए जा रहे हैं। लूट बलात्कार की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं। पूर्व जिला अध्यक्ष युवजन सभा बृजेश पहलवान ने कहा वर्तमान सरकार गरीब किसान से शिक्षा को दूर करना चाहती है, रोजगार के अवसर खत्म करना चाहती है, विद्यालयों को सम्मिलित करके पीडीए परिवार के बच्चों से शिक्षा दूर करना चाहती है। वर्तमान सरकार में रोजगार के सारे अवसर खत्म हो चुके हैं, युवा सड़...