मुरादाबाद, अगस्त 14 -- भाजपा की तर्ज पर सपा ने भी आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सूबे भर में पीडीए पंचायत के जरिए वोटरों को साधने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में सपा द्वारा पीडीए पंचायत का आयोजन आगामी 18 अगस्त को कुंदरकी विधान सभा इलाके में किया जाएगा। मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल वोटरों में पार्टी के प्रति जोश भरने का काम करेंगे। जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने बताया कि पीडीए पंचायत के आयोजन के लिए लगातार गांव-गांव दौरे किए जा रहे हैं। गुरुवार को भी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्हें कुंदरकी में होने वाली पीडीए पंचायत के संबंध में जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...