कुशीनगर, अगस्त 17 -- कुशीनगर। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय लोहिया भवन में आगामी 20 अगस्त को होने वाली सपा की पीडीए पंचायत को लेकर तैयारी बैठक की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष रामअवध यादव ने इसकी सफलता के लिए सभी पदाधिकारियों व नेताओं की जिम्मेदारी तय की। उन्होंने कहा यह पंचायत ऐतिहासिक होगी। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामअवध यादव ने कहा कि पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यकों को एक मंच पर लाने का उद्देश्य है पीडीए पंचायत। इसमें इनके अधिकारों व समस्याओं पर चर्चा होगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल इस पंचायत के मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित होंगे। इसमें विशेष रूप से चौहान समाज के जागरूक लोगों का सम्मान किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों का आह्वान किया कि अभी से घर-घर सम्पर्क कर लोगों को इसकी जानकारी दें। बै...