मुजफ्फर नगर, फरवरी 19 -- समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड की पीडीए पंचायत का आयोजन लद्दावाला में किया गया, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा ने की, जबकि जिला अध्यक्ष राशिद मलिक के नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने हेतु गहन रणनीतिक चर्चा की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) समाज के प्रत्येक वर्ग को न्याय और सम्मान दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाना था। पंचायत में यूथ ब्रिगेड के साथियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर अविनाश कपिल, रवि कुमार, मोहम्मद जाहिद, अनुज त्यागी, आशीष चौधरी, शानू मलिक ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...