कन्नौज, अप्रैल 22 -- छिबरामऊ, संवाददाता। भले ही विधानसभा चुनाव में अभी लंबा समय हो, लेकिन समाजवादी पार्टी ने अभी से ही चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र प्रभारी को सक्रिय कर दिया गया है। वह संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिलकर लोगों से जनसंपर्क में जुटी हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र की छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी ने सुनैना चौहान को लखनऊ से विधानसभा क्षेत्र प्रभारी बनाकर भेजा है। उन्होंने यहां लोगों से जनसंपर्क कर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। इस दौरान विशुनगढ़ रोड पर कुसुम क्लीनिक पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया जा रहा है। हर बूथ पर पांच सक्रिय कार्यकर्ताओं को तैयार किया जाएगा। इसक...