हापुड़, फरवरी 8 -- सपा के जिला कार्यालय पर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर की अध्यक्षता में जिला कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें महाकुंभ में हुए हादसे में मृतकों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जन ने कहा कि पीडीए चर्चा कार्यक्रम जनपद की तीनों विधानसभाओं में सुचारू रूप से चल रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों के अनुसार पीडीए चर्चा कार्यक्रम के द्वारा बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर की नीतियों को व उनके सिद्धांतों को पीडीए समाज में जागरूकता लाने के लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जागरूक करने का आवाह्न किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह यादव, भूषण त्यागी, तेजपाल प्रमुख, इकबाल कुरैशी, अय्यू...