बागपत, नवम्बर 16 -- समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। प्रत्येक मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित कराने के लिए रणनीति तैयार की गई। जिलाध्यक्ष रविंद्र देव यादव ने कहा कि भाजपा सरकार चुनाव आयोग सहित अन्य संस्थाओं का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास कर रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी ऐसा होने नहीं देगी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी। बैठक में प्रदेश सचिव संजीव त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी, राहुल देव, सिकंदर तोमर, सुभाष पहलवान, डॉ. शालिनी, राकेश, ललित चौधरी, जगपाल यादव, एडवोकेट विभोर गुप्ता, डॉ. सतीश गॉड आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...