पीलीभीत, सितम्बर 22 -- समाजवादी पार्टी ने ग्राम सबलपुर में पीडीए की पंचायत की। पंचायत में समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राजू ने कहा कि वर्तमान सरकार में संविधान के सिद्धांतों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने युवाओं और पीड़ित वर्गों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई। राजू ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव कर रही है और उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है। पूर्व विधायक अरशद खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से ही पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए लड़ती रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा कि पीडीए पंचायत का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को एकजुट करना है। इस अवसर पर ओम शर्मा,मीता सिंह, भगवान दीन वर्मा,रजनीश यादव,प्रशांत अवस्थी,पूर्व प्रधान राममूर्ति पाल,पूर्व प्रधान डा.बालकर...