मेरठ, अगस्त 20 -- नगर निगम द्वारा गृहकर में की गई वृद्धि, शहर में अतिक्रमण, जाम, टूटी सड़कों और गंदगी से अटे नालों के कारण हल्की सी बारिश में शहरभर में होने वाले जलभराव समेत जनहित के मुद्दों पर सपा ने आंदोलन की तैयारी कर ली। 25 अगस्त को सपाई बच्चा पार्क से पैदल मार्च कर नगर निगम पर हल्ला बोल कार्यक्रम करेंगे। दूसरी ओर वोटों की गड़बड़ी के मामले को लेकर जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों मे भी हल्ला बोल कार्यक्रम की तैयारी है। मंगलवार को जेल रोड स्थित सपा जिला कार्यालय में महानगर और जिला इकाई के पदाधिकारियों की बैठक हुई। सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, सम्राट मलिक ने कहा कि नगर निगम से विभिन्न कार्यों को लेकर आम जनता परेशान है। गृहकर में मनमाने ढंग से वृद्धि कर दी गई। कुछ मामलों में करोड़ों-अरबों की संपत्ति पर सैकड़ों र...